उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नोएडा STF को बड़ी कामयाबी मिली है। ₹1 लाख का इनामी कुख्यात बदमाश विनोद गडरिया को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्यारह मील चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया।
इस दौरान STF के दो सिपाही सुमित और अनुज भी गोली लगने से घायल हो गए हैं।
विनोद गडरिया के खिलाफ लूट, हत्या और रंगदारी जैसे 40 से अधिक संगीन मामले मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत में दर्ज थे।
पुलिस ने मौके से पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है।
विनोद गडरिया शामली के करैना गांव का रहने वाला था और बुलंदशहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
📍 बाइट: एसपी नोएडा STF – राजकुमार मिश्रा
#बुलंदशहर #STFAction #encounternews #CriminalKilled #UPSTF #VinodGadariya #breakingnews #upcrimenews #STFIndia #UPPoliceHero










