🚨 बुलंदशहर से बड़ी खबर 🚨
तेज़ रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। डिबाई कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात PRD जवान को सड़क किनारे खड़े रहने के दौरान एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में जवान की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
➡️ घायलों को CHC से हायर मेडिकल सेंटर रैफर किया गया है।
➡️ हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
➡️ पिकअप चालक सब्जियां लेकर मंडी जा रहा था, लेकिन घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
➡️ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
📍 यह मामला डिबाई कोतवाली क्षेत्र, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) का है।
👉 जुड़े रहिए STV India News के साथ – जहाँ हर खबर जनता की आवाज़ है।
#BulandshahrNews #UPBreakingNews #TezRaftaarKaKahar #PRDJawanNews #UPAccidentNews #BulandshahrAccident #UPRoadAccident #STVIndiaNews #KhabarUPKi #GroundReportUP #UPNewsToday #BreakingNewsIndia #BulandshahrBreaking










