महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,दहेज हत्या का आरोप#breakingnews#hindinews

बुलंदशहर के आचरुकलां गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब समूह से जुड़ी महिलाओं ने बैंक मैनेजर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए बैंक के गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गईं। यह घटना उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा आचरुकलां की है, जहां महिलाओं के अनुसार सीसीएल (Cash Credit Limit) और अन्य जरूरी कार्य समय से नहीं हो रहे थे।

तीन घंटे तक बैंक का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। धरने और हंगामे की सूचना पर बुलंदशहर और गाजियाबाद से वरिष्ठ बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गाजियाबाद से आए क्षेत्रीय प्रबंधक राम अवतार शर्मा ने महिलाओं से बात कर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया, जिसके बाद बैंक का ताला खोला गया।

🎙️ इस रिपोर्ट में देखिए:

महिलाओं का गुस्सा और नारेबाज़ी

बैंक कर्मियों में मचा हड़कंप

क्षेत्रीय प्रबंधक की मौके पर मौजूदगी

महिलाओं की शिकायतें और मांगें

बैंक शाखा प्रबंधक का पक्ष

STV News की ग्राउंड रिपोर्ट

📌 ये मामला महिला सम्मान, बैंकिंग सेवा की जवाबदेही और ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन की संवेदनशीलता से जुड़ा है। क्या महिलाओं को न्याय मिलेगा? जानिए पूरी कहानी इस वीडियो में।

👉 वीडियो को Like करें, Share करें और चैनल को Subscribe करें STV News के साथ जुड़ने के लिए।

📍स्थान: आचरुकलां, शिकारपुर तहसील, बुलंदशहर
🗓️ तारीख: 29 जुलाई 2025

Translate »
Need Help?