📍 स्थान: मोहल्ला विकास नगर, थाना खुर्जा नगर कोतवाली, बुलंदशहर
बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
मोहल्ला विकास नगर में रहने वाले शंकर (सेठ) ने पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि मृतक शंकर की अपनी पत्नी से दो वर्षों से अनबन चल रही थी और वह अकेले ही रह रहा था।
शंकर पॉटरी में मजदूरी करता था और आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
🕯️ STV India News परिवार की ओर से मृतक को श्रद्धांजलि।
हम प्रशासन से अपील करते हैं कि ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक सुधार पर अधिक ध्यान दिया जाए।
#BulandshahrNews #KhujraNagar #STVIndiaNews #FamilyDispute #SuicideCase #GroundReportUP #BulandshahrLive #SadNewsUP #ForensicInvestigation #VikasNagar #LocalNewsUP #stvbreakingnews #BreakingBulandshahr #GrahKalashNews #MentalHealthMatters










