बुलंदशहर: 76वें ज़िले को लेकर अतरौली और डिबाई में टकराव! | डिबाईवासियों ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 76वें जिले की घोषणा के बाद बुलंदशहर जनपद में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
अतरौली और डिबाई दोनों जगहों के लोगों के बीच अब जिला बनाए जाने को लेकर रस्साकसी शुरू हो गई है।

डिबाई क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भौगोलिक स्थिति के अनुसार डिबाई ही 76वां जिला बनने का हकदार है,
क्योंकि यह चारों ओर से लगने वाले जिलों से लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर है।
जबकि अतरौली महज़ 25 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे वह जिला बनने के योग्य नहीं है।

डिबाई क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि
अगर 76वां जिला बनाना ही है, तो डिबाई को बनाया जाए,
अन्यथा डिबाई को बुलंदशहर में ही रहने दिया जाए ताकि इसे NCR की सुविधाओं का लाभ मिलता रहे।

📍 स्थान: डिबाई, जिला बुलंदशहर
🎤 बाइट: एसडीएम मनीष कुमार | राष्ट्रवादी कृष्णा लोधी

#bulandshahrnews #upbreakingnews #DibaiVsAtrauli #76thDistrict #upgovernment #bulandshahrupdate #stvindianews #DistrictDemand #yogigovernment #DibaiNews #AtrauliNews #uppolitics #bulandshahrbreaking #localnewsupdate #uttarpradeshnews #NCRRegion #bulandshahrlive

Translate »
Need Help?