बुलंदशहर से बड़ी खबर – खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में ₹50 हज़ार की कथित लूट का मामला फ़र्ज़ी निकला।
BCA डिग्री होल्डर पंकज कुमार ने दो लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए खुद ही लूट की झूठी कहानी लिखी।
पुलिस ने पंकज के कब्जे से ₹38,500 नकद और एक मोबाइल बरामद किया है।
19 अगस्त को पंकज ने बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा लूट की सूचना दी थी।
लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया और आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया।
👉 बाइट: तेजवीर सिंह, एसपी देहात
#bulandshahrnews #FakeLootCase #uppolice #KhairCrimeNews #bulandshahrcrime #stvnews #upnews #breakingnews #BulandshahrUpdate #KhujraNews










