बुलंदशहर जिले की तहसील स्याना से बड़ा खुलासा — बिना रेडियोलॉजिस्ट के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।
टेक्निशियनों के भरोसे चल रहे इन सेंटर्स में गलत रिपोर्ट और गलत इलाज के कारण लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बावजूद, सांठगांठ के चलते कई सील किए गए सेंटर दोबारा खुल गए।
कई जगह झोलाछाप डॉक्टर और आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमीशन के लालच में फर्जी अल्ट्रासाउंड करवाते हैं।
कुछ मामलों में पोर्टेबल मशीनों से भ्रूण जांच जैसे गंभीर अपराध भी सामने आए हैं, जिन पर हरियाणा की टीम पहले ही कार्रवाई कर चुकी है।
#Bulandshahr #Syana #IllegalUltrasound #HealthDepartment #STVNews #BreakingNews #UPNews #MedicalScam #BulandshahrNews #HealthCorruption #UltrasoundScam #UttarPradesh #JanHit #BulandshahrUpdate










