बुलंदशहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सौतेली मां सीमा उर्फ लाली ने अपने प्रेमी योगेंद्र उर्फ पिच्चू के साथ मिलकर 3 साल की मासूम दिव्यांशी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए मासूम का शव गंगा किनारे फेंक दिया गया।
थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गढ़ीवाला कस्बे की रहने वाली दिव्यांशी के अपहरण और हत्या का खुलासा थाना नरोरा पुलिस ने किया है।
दोनों आरोपियों — हत्यारी सौतेली मां और उसके प्रेमी — को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
#Bulandshahr #CrimeNews #UPCrime #STVNews #BreakingNews #BulandshahrMurder #ChildMurder #NarauraPolice #BulandshahrUpdate #UttarPradeshNews










