बुलंदशहर: सड़क किनारे युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

🚨 बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर 🚨

थाना छतारी क्षेत्र के वमनपुरी गांव के पास पहासू-दानपुर रोड किनारे सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। राहगीरों ने सड़क किनारे युवक का लहूलुहान शव देखा तो इलाके में दहशत फैल गई।

👉 मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
👉 वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी घटनास्थल से बरामद हुआ है।
👉 पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पहासू और छतारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश तेज कर दी है।

यह वारदात न केवल इलाके में सनसनी फैला रही है बल्कि लोगों के बीच खौफ भी पैदा कर रही है।

📌 पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट में…
👉 STV News – आपकी आवाज़, आपका चैनल।

#bulandshahrnews #breakingnews #stvnews #upcrime #murdercases #BulandshahrCrime #uttarpradeshnews #crimenews #forensicinvestigation #BulandshahrMurder

Translate »
Need Help?