ews)
बुलंदशहर के शिवपुरी में आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला।
प्राचीन शिव साईं बाबा मंदिर में खाटू श्याम बाबा की भव्य मूर्ति विधि-विधान के साथ स्थापित की गई।
मूर्ति स्थापना से पहले मंदिर में तीन दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की गई। शुक्रवार को नगर में भव्य झंडा/निशान यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए मंदिर पहुंची। रास्ते भर भक्तों ने संकीर्तन किया और राधा-कृष्ण के भजनों पर झूमते नजर आए। कई जगह लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया।
मंदिर पहुंचने के बाद हवन-पूजन के साथ मूर्ति का स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी परमानंद गोस्वामी ने बताया कि यह मूर्ति स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थापित की गई है।
#bulandshahrnews #shivpuri #khatushyam #khatushyamdarshan #stvnews
#khatushyambaba #bulandshahrbreaking #mandirnews #bhakti #devotionalnews
#hindureligion #nishanyatra #BhavyaYatra #upnews #trendingnews










