बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में करंट लगने से नैनीताल निवासी युवक कमल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह कमरे में पानी गर्म कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
देखिए इस घटना से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट, चश्मदीदों की बाइट्स और परिजनों का बयान।
#bulandshahrnews #ElectricShockDeath #RestaurantAccident #CrimeNewsUP #CurrentLagneSeMaut #NainitalYuvakDeath #bulandshahrbreaking #uppolice #localnews #hindinewsupdate










