बुलंदशहर में युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या | टोकना पड़ा भारी | दौलताबाद मर्डर केस | STV News

नमस्कार साथियों, आप देख रहे हैं STV News।

📍 बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।

🔫 दो संदिग्ध युवकों को टोकने पर संजय नामक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

🧍‍♂️ मृतक अपने दोस्त जितेंद्र के साथ घर लौट रहा था, तभी रास्ते में यह वारदात हो गई।
💣 मौके से पुलिस ने पिस्टल और 315 बोर का खोखा भी बरामद किया है।

👮‍♂️ हत्या के बाद एसएसपी ने चार टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
📌 मृतक की पत्नी और बच्चे गाज़ियाबाद में रहते हैं, जबकि वह मां के साथ गांव में रह रहा था।

📽️ देखिए STV News पर पूरी रिपोर्ट — “जहाँ सवाल उठते हैं, वहाँ STV News होता है!”

📲 चैनल को सब्सक्राइब करें और 🔔 बेल आइकन दबाएं, ताकि हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे।
#bulandshahrnews
#murdercases
#daulatabad
#upcrimenews
#ShootingIncident
#stvnews
#bulandshahrbreaking
#uttarpradeshnews
#SSPAction
#guncrime

Translate »
Need Help?