बुलंदशहर में नकली सोनपापड़ी फैक्ट्री पर छापा | 1.5 लाख का माल जब्त | DM के आदेश पर कार्रवाई

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई!
जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर अनूपशहर रोड स्थित गोरीशंकर लोहे वाली गली में सोनपापड़ी के गोदाम पर छापेमारी की गई।
फैक्ट्री में वनस्पति तेल, रिफाइंड और रंगीन पोहे का इस्तेमाल कर नकली सोनपापड़ी तैयार की जा रही थी।
दीवाली से पहले गिफ्ट पैकिंग की तैयारी में लगे 400 ग्राम के 1900 डिब्बे और 800 ग्राम के 1200 डिब्बे बरामद किए गए।
करीब ₹1.5 लाख का माल जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
नमूने लैब भेजे गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई का दावा किया गया है।

#Bulandshahr #BreakingNews #FoodSafety #Sonpapdi #FakeProducts #Diwali2025 #UttarPradeshNews #CrimeNews #STVNews

Translate »
Need Help?