बुलंदशहर में ताऊ की हत्या का खुलासा | एविएटर गेम में कर्ज के जाल में फंसे भतीजे ने ली जान

बुलंदशहर में हुए राशिद हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा। खनपुर पुलिस ने बताया कि एविएटर ऐप में हारकर कर्ज में डूबे भतीजे मुजम्मिल ने पैसे के लिए अपने ही ताऊ की हत्या कर दी। 23 सितंबर को अमरपुर निवासी राशिद लापता हुए थे, उसी दिन चाकू से वार कर उनकी हत्या कर शव बाग में छुपा दिया गया। आरोपी ने मृतक के मोबाइल से 5 लाख की फिरौती मांगी और 15 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर भी किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

#BulandshahrNews #BreakingNews #UPNews #MurderCase #AviatorGame #CrimeNews #Bulandshahr #RashidMurderCase #PoliceAction

Translate »
Need Help?