बुलंदशहर में चौंकाने वाली घटना: पहासू क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस जांच शुरू

बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र में एक मोहल्ले में रात के समय 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ अज्ञात युवक ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन जाग गए, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। पीड़ित पिता ने पहासू थाने में तहरीर दी, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।

#बुलंदशहर #पहासू #नाबालिगसुरक्षा #पुलिसजांच #महिलासुरक्षा #अपराध #उत्तरप्रदेश #ब्रेकिंगन्यूज

Translate »
Need Help?