बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता! तीन शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, 60 हज़ार नकद व कार बरामद 🚓💰

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ – बुलंदशहर
अपराधियों पर लगातार कार्रवाई के तहत थाना खुर्जा देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान गांव दुदुपुर नहर पुल के पास से तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है।
📌 आरोपियों ने 3 अक्टूबर को एक युवक को प्रॉपर्टी बेचने का लालच देकर 1 लाख रुपये की ठगी की थी।
🔍 जांच में सामने आया कि आरोपी
प्रॉपर्टी बेचने का झांसा
जुए में दांव लगवाने का प्रलोभन
देकर मासूम लोगों से मोटी रकम ठगते थे।
✅ पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान बरामद किए
₹60,000 नकद
सेंट्रो कार
आरोपी — अर्जुन, विश्णु, प्रेमराज (निवासी थाना औरंगाबाद)
थाना खुर्जा देहात पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई का बड़ा उदाहरण है। 👏
📝 Source: थाना खुर्जा देहात पुलिस, बुलंदशहर

#BulandshahrNews #BreakingNews #UPPolice #BulandshahrPolice #CrimeNews #TappebaazGiraftar #FraudCase #PoliceAction #STVIndiaNews #UttarPradeshNews #BulandshahrBreaking #KhairNews

Translate »
Need Help?