बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में बरामद किए चोरी के 43 वाहन — एक ट्रैक्टर और 42 बाइक मिलीं

बुलंदशहर जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर महज़ 24 घंटे में चोरी हुए 43 वाहनों को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। बरामद वाहनों में एक ट्रैक्टर और 42 बाइक शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद वाहनों को कोर्ट के आदेश पर उनके मालिकों को सुपुर्द किया जाएगा।
इस अभियान में सबसे अधिक सफलता सिकंदराबाद और खुर्जा थाना पुलिस को मिली है। जनपद के सभी थानों में चलाए गए इस विशेष अभियान ने वाहन चोरी करने वाले गिरोहों पर नकेल कस दी है।
📍स्थान: बुलंदशहर
🎙️ बाइट: पुलिस अधिकारी

#BulandshahrNews #BreakingNews #UPPolice #VehicleRecovery #STVNews #Bulandshahr #UPNews #PoliceAction #Khujra #Sikandrabad #CrimeControl #UPBreaking

Translate »
Need Help?