बुलंदशहर: दबंगों ने मजदूर को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा, पहासू पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है।
चाट बेचकर लौट रहे मजदूर को गांव के ही दबंगों ने रास्ते में रोककर बेल्ट और लात-घूंसे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने 3 दिन पहले पहासू थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहासू थाना पुलिस और हल्का इंचार्ज की दबंगों से मिलीभगत है।
पीड़ित और उसके परिवार ने अब एसएसपी और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
यह मामला पहासू थाना क्षेत्र के गांव सोई नगला का है।

#bulandshahrnews #PahasuPolice #uppolice #bulandshahrcrime #breakingnews #stvnews #upnews #crimenews #justiceforvictims

Translate »
Need Help?