बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
जेवर अड्डा चौराहे पर मंगलवार को भीषण जाम लग गया, जिसमें दो एंबुलेंस फंस गईं।
सायरन बजता रहा, लेकिन जाम खुलने का नाम नहीं लिया।
मुख्य मार्ग पर महिला अस्पताल स्थित होने के कारण आए दिन एंबुलेंस इस रास्ते से गुजरती हैं।
रोड किनारे अवैध अतिक्रमण, खड़े वाहन और रेहड़ी-पटरी वालों के कारण यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण चौराहे पर घंटों जाम रहता है, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।
लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।
📍 स्थान: जेवर अड्डा चौराहा, खुर्जा, जनपद बुलंदशहर
📆 घटना: मंगलवार, सुबह का समय
#bulandshahrnews #khurjanews #trafficjam #AmbulanceStuck #BulandshahrTraffic #upnews #stvindianews #bulandshahrbreaking #upbreakingnews #trafficpolice #bulandshahrlive #publicissue #roadsafety #BulandshahrUpdates #localnews










