ब्रेकिंग बुलंदशहर—ब्लॉक बीवी नगर क्षेत्र के गांव चित्सोना अलीपुर में गन्ना क्रय केंद्रों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में बड़ी पंचायत आयोजित की गई।
बैठक में अगौता और साबितगढ़ गन्ना क्रय केंद्रों को यथास्थिति में रखने का निर्णय लिया गया।
पंचायत में किसानों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा और तय किया गया कि केंद्रों का संचालन पारदर्शिता और किसानों के हित में होगा।
इस पंचायत में सरदार, नरेंद्र चौधरी, जयपाल प्रधान, स्वराज सिंह, अजब सिंह, संजय चौधरी, जुगेंदर समेत कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।
👉 यह पंचायत किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है क्योंकि इससे उनके उत्पाद की बिक्री और केंद्रों के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
#बुलंदशहर #चित्सोना_अलीपुर #गन्ना_केंद्र #कृषक_समाचार #पंचायत #किसान #गन्ना_कृषक #अगौता #साबितगढ़ #ग्रामीण_समाचार #उत्तरप्रदेश #लोकल_न्यूज़ #कृषि_समाचार #STVNews










