बहराइच से लापता युवक की दर्दनाक मौत, श्रावस्ती में सरयू नहर से मिला शव

बहराइच जनपद के नानपारा क्षेत्र से लापता युवक की तलाश का अंत अब दर्दनाक अंजाम तक पहुंच गया।
श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली के पास सरयू नहर से 23 वर्षीय दिलीप कुमार का शव बरामद हुआ।

26 अगस्त की शाम से लापता दिलीप को परिजन लगातार तलाश रहे थे और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
लेकिन अब युवक का शव मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

#bahraichnews #shravastinews #BreakingNews #upnews #LapattaYuvak #SarjuNahar #bahraich #crimenews #stvnews

Translate »
Need Help?