बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष | चाकू-लाठी से भिड़े दो पक्ष, 18 वर्षीय की मौत | पुलिस पर गंभीर आरोप

ब्रेकिंग न्यूज़ बुलंदशहर:
बीती शाम बच्चों के आपसी विवाद ने भयावह रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर चाकू और लाठी-डंडे चले। इस घटना में 18 वर्षीय दिलशान की मौत हो गई जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर रहे हैं और उनकी मांग है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

वहीं, पुलिस का कहना है कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला थाना खुर्जा नगर कोतवाली के गांव ढाँकर का है।

📌 देखिए मृतक की माँ सलमा और बहन शैला की दर्दभरी बाइट्स।
👉 जुड़े रहिए STV India News के साथ, जहां मिलती है आपको ज़मीनी सच्चाई।

#BulandshahrNews #BreakingNewsUP #BulandshahrViral #GroundReport #UPNewsToday #STVIndiaNews #VillageNewsUP #SachchiKhabar #Bulandshahr #CrimeNewsUP #KhurjaNews #UPBreakingNews #BulandshahrKaSach #STVGroundReport #NewsFromUP

Translate »
Need Help?