प्रयागराज: ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबे चार मासूम, गांव में पसरा मातम | STV India News

प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना!
थाना मेजा क्षेत्र के बेदौली गांव में ईंट भट्ठे के पास बने गड्ढे में एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों के शव पानी में तैरते हुए मिले। बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। ये बच्चे मंगलवार दोपहर से लापता थे और बुधवार सुबह गड्ढे में मिले।

बताया जा रहा है कि जिस गड्ढे में बच्चे गिरे, वह अवैध रूप से खुदाई कर बनाया गया था, जो नियमों के खिलाफ है। गांव वालों और परिजनों में भारी आक्रोश है। प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

📍लोकेशन: बेदौली गांव, थाना मेजा, प्रयागराज
📆 घटना की तारीख: 9 जुलाई 2025
📸 स्थानीय सूत्रों और पुलिस रिपोर्ट के अनुसार

👮‍♂️ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) मेजा के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है।

🙏 STV India News अपील करता है कि आप इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि प्रशासन की जवाबदेही तय हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

📢 पूरी जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पढ़ें और आवाज़ उठाएं।
🗣️ कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

🔔 STV India News को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं ताकि आपको हर बड़ी खबर सबसे पहले मिले।

#stvindianews #prayagrajnews #breakingnews #childdeath #EentBhattaTragedy #MournfulIncident #uttarpradeshnews #MejaNews #heartbreakingnews

Translate »
Need Help?