पुरानी रंजिश और जमीन हड़पने के लिए की गई दुष्यंत की हत्या ताऊ ही निकला कातिल #upnews

बुलंदशहर से इस वक्त बड़ी खबर

जमीन हड़पने के लिए ताऊ ने दिया घटना को अंजाम

स्लग : दुष्यंत की हत्या क्या पुलिस ने किया खुलासा

एंकर : बुलंदशहर : थाना जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने दुष्यंत हत्याकांड का किया खुलासा।

पुरानी रंजिश और जमीन हड़पने के लिए की गई दुष्यंत की हत्या।

बीते 7 सितंबर को हुई थी दुष्यंत की हत्या, हत्या में शामिल 3 आरोपी बलराज, रंजीत और नितिन गिरफ्तार।

तीनों आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल दो अवैध तमंचा तीन खोखा कारतूस सहित 2 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

मृतक दुष्यंत के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए मुख्य आरोपी मृतक के ताऊ बलराज ने दिया हत्याकांड को अंजाम।

मृतक के ताऊ बलराज ने 2 शूटरों को हायर कर मृतक दुष्यंत को शराब पिलाने के बाद की थी हत्या।

थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक खेत से बरामद हुआ था मृतक दुष्यंत का शव।

बाइट : तेजवीर सिंह (एसपी ग्रामीण)

Translate »
Need Help?