ब्रेकिंग न्यूज़
जिला आजमगढ़ तहसील लालगंज की खबर है
SLUG :- पत्रकार पर मुकदमें किए जाने के विरोध में पत्रकार संगठन ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के तहसील लालगंज में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के आव्हान पर जौनपुर के पत्रकार तामीर हसन शीबू पर मुकदमे किए जाने के विरोध मे आजमगढ़ जिला कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी लालगंज को ज्ञापन सौंपा।
V.O. :- आपको बता दे की जनपद आजमगढ़ में आज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के आव्हान पर जौनपुर के पत्रकार तामीर हसन शीबू द्वारा एक निजी अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओं एवं जनहित से जुड़ी खबर को प्रकाशित किया गया, यह कार्य पूर्णता लोकतांत्रिक और पत्रकारिता के मूलभूत कर्तव्यों के अंतर्गत था। लेकिन संबंधित संस्थान व प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर स्थानीय पुलिस प्रशासन शिबू पर मुकदमा दर्ज कर दिया। आजमगढ़ जिला कमेटी के जिला संरक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी लालगंज को ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार तामीर हसन शिबू को न्याय दिलाएंगे। वही संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि हम सरकार से पत्रकार सुरक्षा क़ानून बिल जल्द लागू करने की मांग करते हैं, क्योंकि लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने हेतु आवश्यक है।
Bite :- श्रवण कुमार, जिला संरक्षक, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, आजमगढ़।










