हमीरपुर से इस वक्त बड़ी खबर
कुएं में पड़ा मिला किशोरी का शव ,तीन दिनों से थी लापता
===============
शनिवार दोपहर लगभग दो बजे गांव की पंचायत भवन के पास बने कुएं में किशोरी का शव मिला।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कुएं से निकाला।
बिवार थाना क्षेत्र के बांधुर बुजुर्ग गांव की 17वर्षीय युवती का शव गांव के पंचायत भवन के पास बने पुराने कुएं में तैरता मिला।
शनिवार दोपहर लगभग दो बजे कुएं की मन पर बैठे कुछ ग्रामीणों को दुर्गंध आई, तो उन्होंने झांककर देखा ,जिन्हें शव पानी के ऊपर तैरता दिखा
,जिन्होंने किशोरी के घर में सूचना दी ,पिता ने थाना बिवांर थाना जाकर सूचना दर्ज कराई।
किशोरी के पिता के अनुसार किशोरी बीते तीन दिनों से लापता थी। गांव के ही एक सजातीय युवक के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ने शव को कुएं से निकाला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। #bulandshahr #sandeepchaudhary #socialwelfare










