डीएम के आदेश पर औरंगाबाद में अवैध रूप से चल रही 6 पैथोलॉजी लैबो पर चला, स्वास्थ्य विभाग का चाबुक

बुलंदशहर से इस वक्त बड़ी खबर

कस्बा औरंगाबाद मे छह पैथोलॉजी लैब पर की गयी सीलिंग की कार्य वाही

सीलिंग की कार्रवाई से अवैध चल रहे क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब व नर्सिंग होम, संचालकों में मची भगदड़

पूर्व में अवेध चल रहे प्रतिष्ठानों को दिये गये थे नोटिस

सांठ गांठ के चलते नोटिस पर नहीं हुई थी कोई कार्रवाई

जिस पर संज्ञा लेते हुए डीएम के निर्देश पर लखावटी सीएचसी ने टीम के साथ मिलकर की सीलिंग की कार्यवाही

मेरठ निवासी युवक ने की थी पोर्टल पर शिकायत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी की टीम ने नगर में आधा दर्जन स्थानों पर पहुंचकर पैथोलॉजी लैबों की कारवाई , कार्यवाही से झोलाछाप लैब संचालकों में मचा हड़कंप

बता दे कि मेरठ के खड़खड़ी निवासी सुनील कुमार ने औरंगाबाद के आधा दर्जन लैब संचालकों पर मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए पोर्टल पर शिकायत की थी।दो सितंबर को स्वास्थ्य विभाग ने लैब संचालकों को नोटिस जारी कर मामले की इतिश्री कर ली थी।मामले में डीएम से शिकायत की गई।डीएम श्रुति शर्मा ने तत्काल सीएमओ को लैब संचालकों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए।शनिवार को सीएचसी लखावटी के चिकित्सक डॉक्टर तहसीन रजा ने टीम के साथ लक्ष्मी एक्सरे एवं पैथोलॉजी लैब, नीलकंठ पैथोलॉजी लैब,नीलकमल पैथोलॉजी लैब,बालाजी पैथ लैब,नूतन पैथोलॉजी लैब एंड डिजिटल एक्सरे,जतिन पैथोलॉजी लैब पर सील की कारवाई की गई है इनमे , नीलकंठ लैब और नीलकमल लैब पर कुछ वर्ष पूर्व भी हो चुकी है सीलिंग की कार्रवाई,

अब देखना यह होगा की इन पर पूर्व की भांति स्वास्थ्य विभाग का रहमो करम बरसेगा या होगी एफ आई आर की कार्रवाई

Translate »
Need Help?