खुर्जा जंक्शन आरपीएफ ने पकड़ा रेलवे तार चोरी गैंग, पिकअप गाड़ी और चोरों सहित माल बरामद

खुर्जा जंक्शन आरपीएफ पुलिस ने रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि 1 और 2 नवंबर की रात गंगरोल व सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के बीच ठेके पर चल रहे कार्य के दौरान चोरों ने दस खंभों से रेलवे की कीमती तार चोरी कर ली थी। इस मामले में खुर्जा जंक्शन चौकी के थाना अलीगढ़ में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।

जांच के दौरान आरपीएफ टीम को सुराग मिला कि एक पिकअप गाड़ी चोरी वाली रात चोला थाना क्षेत्र के कई रास्तों से होकर गुजरी थी। गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों से टीम ने गाड़ी का पीछा किया और पता चला कि यह गैंग दोबारा चोरी करने की फिराक में उसी इलाके में पहुंच चुका है।

आरपीएफ पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की और झाड़ियों में खड़ी पिकअप गाड़ी के साथ चार चोरों — फैसल, मोहम्मद मंशाद, सुनील कुमार और कबाड़ी मोहम्मद चांद — को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन के समय रेलवे ट्रैक के आसपास की सुनसान जगहों की रेकी करते थे और रात में तार काटकर उसे कबाड़ी को बेच देते थे।

आरपीएफ ने चोरी किया गया तार, पिकअप गाड़ी और अन्य सामान कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

#BulandshahrNews #KhurjaNews #RailwayTheft #RPFAction #CrimeNews #UttarPradesh #STVIndiaNews #breakingnews #PoliceAction #indianrailways

Translate »
Need Help?