कौशांबी में मासूम से दुष्कर्म पर बवाल, किसान यूनियन का रेल रोक प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर फैला दी है। 27 मई को लोहदा गांव में हुई इस जघन्य वारदात के विरोध में सोमवार को किसान यूनियन और पाल समाज के सैकड़ों लोगों ने सैयद सरावा रेलवे स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन किया।

इस आंदोलन का नेतृत्व युवा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने किया, जो अपने काफिले के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी की और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि असली दोषियों को बचाने के लिए पुलिस ने उल्टे पीड़िता के पिता पर ही केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन किसान यूनियन का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती और पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

#kaushambinews #justiceforvictims #KisanUnionProtest #RapeCaseUP #railrokoandolan
#anujsinghal #ChildAbuse #PoliceInjustice #stvindianews #viralprotest #demandjustice
#uttarpradeshnews #breakingnews #upcrimenews #stopchildabuse

Translate »
Need Help?