कलयुग में श्रवण कुमार – पोते ने दादी को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार से लाया जल | Bulandshahr | STV

STV India News की इस स्पेशल ब्रेकिंग न्यूज़ में देखिए एक ऐसा दृश्य जिसने हर किसी को भावुक कर दिया।

बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद के मुकुंदगढ़ी गांव निवासी चार भाइयों — नीरज, सनी, ओंकार और हेमंत — ने मिलकर अपनी दादी रूमाली देवी को कांवड़ में बिठाकर हरिद्वार से अपने गांव तक की कठिन यात्रा शुरू की।

इस यात्रा में उन्होंने कांवड़ के एक तरफ 45 लीटर गंगाजल और दूसरी तरफ अपनी बुजुर्ग दादी को बैठाया। उनका बेटा शेर सिंह भी साथ चल रहा है।
सनी ने बताया कि वे अपने माता-पिता और दादी की लंबी उम्र की कामना के लिए यह यात्रा कर रहे हैं।

त्रेता युग के श्रवण कुमार की याद दिला देने वाला यह दृश्य न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि आधुनिक समाज के लिए एक मिसाल भी है।

📺 ऐसे और मानवता से भरे समाचार देखने के लिए सब्सक्राइब करें STV India News।

हमसे जुड़ें और बनिए उस बदलाव का हिस्सा जिसकी शुरुआत आपके अपने क्षेत्र से हो रही है।

📌 सब्सक्राइब कीजिए, शेयर कीजिए – और इस मानवता के मिशन में सहभागी बनिए।

#ShravanKumarInKalyug #BulandshahrNews #KawadYatra2025 #STVIndiaNews #ShravanKumarStory #EmotionalNewsIndia #DadiKoKandha #UPBreakingNews #GangaJalSeva #KalyugKaShravan #KawadYatraViral #HaridwarKawadYatra #DeshKiBaat #BharatKiSeva

Translate »
Need Help?