ब्रेकिंग कासगंज
अज्ञात वाहन ने कछला चौकी प्रभारी को रौंदा मौके पर मौत
कासगंज अज्ञात वाहन ने चौकी प्रभारी कछला को रौंदा मौके पर हुई मौत,
हर रोज की तरह सुबह टहलने जाते थे कछला चौकी से गोला कुआं तक काफी समय बीतने के बाद नहीं लौटे चौकी प्रभारी की पुलिस ने की तलाश,
काफी तलाश के बाद पुलिया के नीचे झाड़ियां में पड़ा मिला चौकी प्रभारी का शव पुलिस विभाग में शोक की लहर,
जनपद मथुरा के गाँव नरी सेमरी के रहने बाले थे मृतक एसआई प्रहलाद सिंह
सूचना पर पहुंचे कासगंज पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर शव को पीएम के लिए भेजा,
फील्ड यूनिट टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जुटाये साक्ष,
सोरों कोतवाली क्षेत्र के कछला चौकी और गोला कुआं के बीच पुलिया का मामला,










