अगबाल तिराहा पर दो भीषण टक्कर—5 लोग गंभीर, 2 की मौत | Breaking News

खुर्जा-अलीगढ़ हाईवे से इस वक्त की बड़ी खबर!
अगबाल फ्लाईओवर के पास मात्र 5 मिनट के अंतराल पर दो भीषण सड़क हादसे होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
डायल 108 एंबुलेंस सेवा की तत्परता से कई गंभीर घायलों की जान बचाई गई।

पहला हादसा — पिकअप और ट्रक में भीषण टक्कर

अलीगढ़ जा रही एक पिकअप गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने कट मार दिया, जिससे पिकअप में सवार 5 में से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों के नाम:
मुहम्मद यूसुफ (55), भूरा (53), रजत (30), मुन शरीफ (28)
108 एंबुलेंस टीम ने तुरंत पहुँचकर सभी को SSMJ सरकारी अस्पताल खुर्जा में भर्ती कराया।

दूसरा हादसा — ईको वैन और टेंपो में आमने-सामने टक्कर

अगबाल तिराहा पर ईको वाहन और थ्री–व्हीलर टेंपो में जोरदार भिड़ंत हुई।
राहगीरों की सूचना पर 108 सेवा की दो एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।

घायलों के नाम:
मदन (45), जितेंद्र (30), संजय सिंह (38), विमलेश (40), पुष्पा देवी (32)

मृतक:
कलुआ (पुरुष)
70 वर्षीया वृद्ध महिला (नाम अज्ञात)

सभी को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया।

STV News आप तक हर बड़ी खबर सबसे पहले और सबसे सटीक तरीके से पहुंचाता है।
वीडियो को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करें।

#bulandshahrnews #khurja #highwayaccident #breakingnews #upnews #stvnews #roadaccidentnews #AligarhHighway #Akhbaar #indianews #bulandshahrbreaking #accidentupdate #108ambulance #emergencyservice #KhurjaAccident

Translate »
Need Help?