STV इंडिया की खबर का बड़ा असर! स्याना में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा | भारी जुर्माना

बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर

एसटीवी इंडिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। कुछ समय पहले स्याना कस्बे में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एसटीवी इंडिया ने प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया।

कोतवाली स्याना प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने संयुक्त अभियान चलाते हुए कस्बे के कई हिस्सों में पड़े अवैध अतिक्रमण हटवाए और मौके पर जुर्माना भी वसूला।

नगरपालिका प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद कुछ स्थानों पर अवैध कब्जे पाए गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

नगर पालिका अधिकारी सेवाराम राजभर ने कहा—
“किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी नियमित चेकिंग की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्याना बाजार में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से जनता को राहत दिलाना है। प्रशासन ने साफ किया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

#bulandshahrnews #breakingnews #stvindianews #SyanaNews #encroachmentdrive #Aatikrman #upnews #SyanaPolice #MunicipalityAction #bulandshahrupdate #indianews #latestnews #trafficproblems #administrationaction

Translate »
Need Help?