B.B. नगर बुलंदशहर से सीधा प्रसारण | संदीप चौधरी एवं चंद्रपाल जी द्वारा आयोजन

🌸 जय बाबा की!
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को B.B. नगर, बुलंदशहर में कंबल वाले बाबा का भव्य आगमन हो रहा है।
यह दिव्य आयोजन संदीप चौधरी जी एवं चंद्रपाल जी द्वारा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजित किया जा रहा है।

📍 स्थान (Venue):
धर्मकाटा, B.B. नगर, बुलंदशहर
नज़दीक: गायत्री फार्महाउस

🕒 कार्यक्रम समय:
शाम को भव्य सत्संग एवं बाबा के आशीर्वचन
LIVE प्रसारण यहीं से – YouTube चैनल पर सीधा प्रसारण

🙏 आइए, बाबा के पावन दर्शन करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को शुभ बनाएं।

🔔 चैनल को सब्सक्राइब करें और घंटी का निशान दबाएँ ताकि लाइव प्रसारण का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिले।

#कंबलवालेबाबा #BBNagarLive #BulandshahrLive #SandeepChaudhary #ChandrapalJi #BhavyaAyojan #livedarshan

Translate »
Need Help?