ब्रेकिंग न्यूज़ — बुलंदशहर
बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मंदिर में पूजा करने गई एक महिला को पड़ोस की दवंग महिला ने मंदिर में ताला लगाकर बंद कर दिया।
पीड़ित महिला के पति के अनुसार, जब उन्होंने मंदिर का ताला तोड़ने की कोशिश की तो दवंग महिला ने उन्हें रोक दिया।
मामला इतना बढ़ गया कि दवंग महिला वीडियो में थाने–चौकी से ना डरने की बात भी करती दिखाई दे रही है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला जहांगीराबाद के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी हुई है।
👉 पूरी घटना का वीडियो और पीड़ित की बात जानने के लिए पूरी रिपोर्ट देखें।
#Bulandshahr #breakingnews #jahangirabad #mandirnews #templeincident
#UPNews #crimenews #DabangMahila #stvnews #latestnews #upbreakingnews
#WomanHarassment #GroundReport #BulandshahrLive #newsupdate










