ब्रेकिंग न्यूज़ — बुलंदशहर
संविधान दिवस के मौके पर पहासू थाना क्षेत्र के गांव लदपुरा से संविधान गौरव यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और यात्रा लगभग 14 किलोमीटर लंबी है, जो लदपुरा से शुरू होकर छतारी तक जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री और शिकारपुर विधायक रहे।
संविधान गौरव यात्रा के जरिए बड़ी संख्या में लोग एकता, भाईचारे और संविधान के प्रति सम्मान का संदेश दे रहे हैं।
हजारों की तादाद में लोग शामिल होकर इसे एक ऐतिहासिक यात्रा बना रहे हैं।
वीडियो में शामिल प्रमुख बाइट्स:
🎤 मुकेश कुमार — विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम
🎤 मलखान सिंह — भाजपा नेता
🎤 पदम सिंह तोमर — पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी
👉 पूरी ग्राउंड रिपोर्ट वीडियो में देखें।
#bulandshahrnews #breakingnews #pahasu #chhatari #SamvidhanGauravYatra
#constitutiondayofindia #samvidhandiwas #upnews #bulandshahrnews #stvnews
#groundreport #indianews #unitymessage #GauravYatra #latestnews










