बुलंदशहर के सियाना और आसपास के गांवों में आवारा गायों का झुंड अब किसानों के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है।
खेतों में खड़ी फसलें चट कर जाते हैं, अब तो बगीचे, आम के बाग, सब्जियों के प्लॉट तक में घुस रही हैं। दिन-रात पहरा देने पर भी कोई फायदा नहीं।
एक किसान ने बताया, “एक रात में सारी मेंथा (पुदीना) की फसल खत्म कर दी। लाखों का नुकसान हो गया।”
संख्या हर साल दोगुनी होती जा रही है, लेकिन गो-आश्रय और समाधान का कोई पक्का इंतजाम नहीं।
किसान परेशान है, मजबूर है, रो रहा है।
क्या सरकार इस गंभीर समस्या पर ध्यान देगी?
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं या आपका दिल किसानों के दर्द को समझता है तो इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये आवाज प्रशासन और सरकार तक पहुंचे।
Comment में अपना गांव का नाम और नुकसान बताएं।
Channel को Subscribe कर लें और Bell Icon दबाएं ताकि ऐसे ग्राउंड रिपोर्ट आपको सबसे पहले मिलें।
#AwaraGaay #KisanProblem #Siyana #Bulandshahr
#AwaraGaay #StrayCattle #KisanProblem #KisanPareshan #CropDamage #Siyana #Bulandshahr #UPKisan #AwaraPashu #GaayKaAtank #KhetBarbaad #FarmerProtest #IndianFarmer #StrayCowsProblem #GauPalan #UttarPradesh #KisanAndolan #viral2025
आवारा गायों का आतंक: किसान की फसलें तबाह, बगीचे बर्बाद | सियाना-बुलंदशहर | STV India News










