संभल जिले से बड़ी खबर—असमोली स्थित डीबीओएल चीनी मिल में पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ हो गया।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के बाद पहली बार चैन में गन्ना डालकर पेराई प्रक्रिया की शुरुआत की।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार, SDM रामानुज सिंह, तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार दीपक जुरेल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
शुभारंभ के मौके पर सबसे पहले
ग्राम गरवारा के किसान चुन्नीलाल की प्रथम बैलगाड़ी,
ग्राम बसई की सुशीला देवी का ट्रिपलर,
जीवन सिंह (भीकनपुर मुण्डा) की ट्रॉली
का स्वागत कर गन्ने का तौल किया गया और पेराई शुरू की गई।
चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष मिल बढ़ी हुई क्षमता के साथ चल रही है, ताकि किसानों का गन्ना समय पर उठान हो सके।
महाप्रबंधक (गन्ना) प्रवीण सिंह ने किसानों को पूर्ण गन्ना आपूर्ति करने की अपील की और त्वरित भुगतान का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में
भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू, ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी, ब्लॉक प्रमुख कुलदीप चहल, पूर्व चेयरमैन रंजीत सिंह, समिति सचिव विनोद त्रिपाठी, तथा कई विभागाध्यक्ष और प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
यह शुभारंभ किसानों के लिए राहत लेकर आया है—इससे समय पर गन्ने की खरीद, तौल और भुगतान सुनिश्चित हो सकेगा।










