आगरा: तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, मौत | STV INDIA NEWS

🔴 आगरा ब्रेकिंग न्यूज़
थाना मंसुखपुरा क्षेत्र में सड़क हादसे ने हर किसी को दहला दिया।
तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को बेरहमी से कुचल दिया।
🔻 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
डंपर बाइक और सवार तीनों को लगभग 600 मीटर तक घसीटता ले गया,
जिससे शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और
भारी मशक्कत से शवों के हिस्सों को इकट्ठा कर पोटली में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
👥 मृतक:
बबलू (26)
मौसी अनीता (35)
डोली (10)
📌 हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश —
लोगों ने सड़क जाम किया और डंपर में तोड़फोड़ की।
🚓 पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
📍 थाना मंसुखपुरा, आगरा

यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का कारण बनी।

#AgraNews #BreakingNews #UPNews #RoadAccident #AgraAccident #DumperAccident #HitAndRun #PoliceAction #UttarPradeshNews #AgraBreaking #SadNews #STVIndiaNews

Translate »
Need Help?