बुलंदशहर से इस वक्त बड़ी खबर
पत्रकार ने लगाया, कवरेज करने के दौरान पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप
बुलंदशहर के खुर्जा थाना नगर पुलिस ने पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार,
खुर्जा चंद्रलोक कॉलोनी में गौशाला भूमि विवाद को लेकर गौशाला कमेटी के काफी लोग वहां पर मौजूद थे तथा काफी महिलाएं वे पुरुष कॉलोनी के भी मौके पर मौजूद थे कॉलोनी के सभी लोग वे गौशाला के पद अधिकारी कब्जा करने वाले लोगों को रोके हुए थे कॉलोनी वालों व गौशाला के पदाधिकारीयो पर पुलिसिया रोब दिखाते हुए कब्जा करने वालो के पक्ष में पुलिस दबाव बना रही थी स्वःनियंत्रण लक्ष्य न्यूज़ पेपर के संवाददाता ने तुरंत कैमरा खोल कर कवरेज करना शुरू किया कुछ ही देर बाद कवरेज करते संवाददाता पर पुलिस की निगाह पड़ी पुलिस ने कब्जाधारियों के फेवर में कवरेज को रोकने के उद्देश्य से तुरंत संवाददाता के साथ अभद्र व्यवहार व दबाव बनाते हुए अपमानित किया गया, जो पुलिस के रवैया पर , सवालिया निशान खड़ा करता है
पुलिस प्रशासन के इस दुर्व्यवहार से मीडिया जगत के पत्रकारों व व्यापारियों में रोस व्याप्त है










