बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में चल रहे अवैध OYO होटलों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (संपूर्ण भारत) समेत कई किसान संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
भाकियू (संपूर्ण भारत) के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में गुलावठी कोतवाली में इंस्पेक्टर को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन ने प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है—यदि क्षेत्र के सभी अवैध OYO होटल बंद नहीं किए गए तो 28 अक्टूबर को कोतवाली घेराव और प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा।
इस आंदोलन को भाकियू (आजाद) और भारतीय किसान संगठन ने भी समर्थन दिया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले गुलावठी के एक OYO होटल में स्कूल ड्रेस में छात्रा और युवक पकड़े गए थे, जिसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है।
🎤 बाइट:
पवन तेवतिया — प्रदेश अध्यक्ष, भाकियू (संपूर्ण भारत)
#BulandshahrNews #OYOHotelProtest #BKU #BhakiuAndolan #PawanTewatia #GulawathiNews #UPNews #BulandshahrBreaking #OYOProtest #STVIndiaNews #UPBreaking #BKUProtest #BulandshahrUpdate










