💥 बुलंदशहर से बड़ी वारदात!
आपसी विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक इमरान की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, चचेरी बहन को भगाने के आरोप में हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया।
👉 मृतक इमरान पेशे से ड्राइवर था और बुलंदशहर के गांव इस्लामाबाद का निवासी था।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने इमरान पर लगातार 6 से ज्यादा वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
🗣️ बाइट: रहीश (मृतक के पिता)
📍स्थान: गांव इस्लामाबाद, थाना खुर्जा देहात, बुलंदशहर
📅 रिपोर्ट: STV India News
🎥 प्रोडक्शन: Director Operation – Ashish Chaudhary
#BulandshahrNews #MurderCase #BreakingNews #STVIndiaNews #BulandshahrCrime #KhursjaDehat #ImranMurder #AshishChaudhary #BulandshahrUpdate #UPCrimeNews #DaggaMarVehicles #BulandshahrLive #STVBreaking










