बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव अलौदा-जागीर के जंगलों में युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी मोनू के रूप में हुई है। शव पर धारदार हथियार से किए गए कई गहरे घाव पाए गए।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चाचूरा-ग्रेटर नोएडा मार्ग को जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना पर सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
#bulandshahr #breakingnews #murdercases #crimenews #upnews #Kakod #stvindianews #bulandshahrnews #policeaction #crimeupdate










