स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर का औचक निरीक्षण करने पहुंची संगीता अग्रवाल गई। मचा हड़कंप

बिजनौर से इस वक्त की बड़ी खबर

*स्लग* औचक निरक्षण पर घबराया स्वास्थ्य विभाग

*एंकर*-बिजनौर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हल्दौर में उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक निरक्षण करने महिला राज्य आयोग सदस्य पहुँच गई।इनको लगातार शिकायत मिल रही थी।अचानक हुए निरक्षण से डॉ इतने खफा हो गए कि सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए।जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।सामुदायिक केंद्र में काफी अनिमियता पाई गई। जिनकी स्वास्थ्य विभाग के उच्चअधिकारीयो को जानकारी दी गयी

हम-आपको बता दे बिजनौर के स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला राज्य आयोग सदस्य संगीता अग्रवाल जनपद बिजनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। उनके अचानक पहुँचने से समुदाय केंद्र के MOIC डॉ जितेंद्र कुमार के साथ साथ स्टाप भी सकपका गया। संगीत अग्रवाल के द्वारा कमियां पकड़ने जाने पर डॉ जितेंद्र कुमार होश खो बैठे औऱ सरकार पर ही सवाल खड़े करते हुए कहने लगे कि BJP के लोग कही भी चले आते हैं औऱ धमकाते हुए देश छोड़ने की बात कहते है।किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वही इस संबंध में राज्य महिला आयोग सदस्य संगीता अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसपर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की बारे में जब जानकारी की गई तो MOIC डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कमियों को छुपाते हुए सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए। जिसके शिकायत स्वास्थ्य विभाग एवं उच्च अधिकारीयो से कर दी गई हैं।

वहीं डॉक्टर जितेंद्र कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिना सूचना दिये संगीता अग्रवाल जी स्वास्थ्य केंद्र पर आए थी। जिनका सम्मान और स्वागत किया गया था।औचक निरीक्षण में सहयोग किया गया।

*वाइट-* संगीता अग्रवाल राज्य महिला आयोग सदस्य

*वाइट-* डॉ जितेंद्र कुमार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर

Translate »
Need Help?