सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश:
शोहरतगढ़ तहसील के सिसवा शिव भारी गांव में 90 साल पुराने अवैध मदरसे और मस्जिद को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की टीम SDM शोहरतगढ़ और CO शोहरतगढ़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि यह मदरसा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से बना था। कार्रवाई के दौरान पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया और मीडिया व आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
स्थानीय ग्रामीणों और व्यवस्थापक का आरोप है कि उनकी कोई बात नहीं सुनी गई।
मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
📍 लोकेशन: सिसवा शिव भारी, तहसील शोहरतगढ़, ज़िला सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
📌 बाईट: स्थानीय ग्रामीण
STV India News पर बने रहिए ऐसी ही बड़ी और ताज़ा खबरों के लिए।
#siddharthnagar_news
#bulldozeraction
#IllegalMadrasa
#stvindianews
#upnews
#Shohratgarh
#yogigovernment
#PoliceAction
#breakingnews
#bulldozerpolitics










