पीलीभीत, उत्तर प्रदेश:
थाना बिलसंडा क्षेत्र के कनपरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आवारा सांड ने बुजुर्ग बुद्धसेन को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
यह हादसा पहाड़गंज में हुआ, जहां प्रशासन की लापरवाही से आवारा गोवंश बेकाबू हो गए थे।
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और एडीओ एसटी प्रभारी पंकज शर्मा के नेतृत्व में सचिव रोहित कुमार व प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों की मदद से करीब 70 गौवंशीय पशुओं को विद्यालय में घेराबंदी कर पकड़ा।
बेकाबू पशुओं को काबू करने में अधिकारियों को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। पशुओं को पिकअप में लादकर सुरक्षित स्थान भेजा गया, वहीं कई ग्रामीण भी गायों को पालने के लिए अपने घर ले गए।
📍 लोकेशन: पीलीभीत, यूपी
📌 घटना स्थल: पहाड़गंज, थाना बिलसंडा
📆 प्रभावित व्यक्ति: बुद्धसेन, बुजुर्ग ग्रामीण
ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए STV India News के साथ जुड़े रहिए।
#pilibhit
#uttarpradeshnews
#BullAttack
#AnimalAttack
#stvindianews
#upbreakingnews
#GaushalaCrisis
#graminnews
#bilsanda
#PashuPalakSamasya










