बुलंदशहर: सड़क हादसे में रिटायर्ड दरोगा जबर सिंह की मौत, ट्रैक्टर-ट्राला ने मारी टक्कर

बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा जबर सिंह (66) की मौत हो गई। वह अपनी बुलेट से औरंगाबाद से अपने गांव करीमपुर मढ़ैया लौट रहे थे, तभी मुंडी बकापूर सत्संग भवन के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

#बुलंदशहर
#सड़कहादसा
#यूपीपुलिस
#रिटायर्डदरोगा
#ट्रैक्टरट्राला
#औरंगाबाद
#ताज़ाखबर
#bulandshahraccident
#ZabarSingh
#upbreakingnews

Translate »
Need Help?