बुलंदशहर ब्रेकिंग: सैदगढ़ी गांव में दूध कारोबारी के प्लांट पर छापा, सैंपल जांच को भेजे गए

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदगढ़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध कारोबारी के प्लांट पर छापेमारी की।
सहायक आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में और शिकारपुर तहसीलदार गौरव बिश्नोई की मौजूदगी में छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें टीम ने दूध, घी और रिफाइंड के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
बताया जा रहा है कि यह प्लांट भाजपा नेता के पिता का है।
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
फिलहाल सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

📍लोकेशन: सैदगढ़ी गांव, थाना अहमदगढ़, जिला बुलंदशहर
👨‍⚖️ बाइट: विनीत कुमार – सहायक आयुक्त, खाद्य विभाग बुलंदशहर

📢 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और STV इंडिया को सब्सक्राइब करना न भूलें ताकि आप तक पहुंचे हर बड़ी खबर सबसे पहले।

#bulandshahr #breakingnews #FoodDepartmentRaid #MilkPlantRaid #Saidgarhi #ahmedgarh #stvindianews #BJPLeaderNews #fssai #UPNews #छापा #दूधघीजांच

Translate »
Need Help?