बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज़
थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित गांव कलंदरगढ़ी में दिल दहला देने वाला हादसा।
तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे पिता और बेटे को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान महेंद्र कुमार और मोहित के रूप में हुई है।
दोनों दिल्ली जा रहे थे और पैदल ही सड़क किनारे चल रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
महेंद्र और मोहित गांव कलंदरगढ़ी (खुर्जा) में रहकर ठेली लगाकर अपना जीवनयापन करते थे।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इलाके में इस हादसे के बाद शोक और गुस्से का माहौल।
📢 ऐसी घटनाओं से सबक लें – सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें।
#bulandshahrnews #KhujraAccident #roadaccidentnews #PitaPitraMaut #TezRaftarKaKahar #Kalandargarhi #bulandshahrbreaking #hindinews #SadakDurghatn #upnewstoday #BulandshahrUpdate #MahendraMohanDeath #SadkaKahar #DelhiJateSamayHuaHaadsa #roadsafetyindia










