बुलंदशहर: इलाज के दौरान किशोरी की मौत, झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप

बुलंदशहर के गांव अकबरपुर में 13 वर्षीय वंशिका की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।

परिजनों के मुताबिक, बच्ची के चेहरे पर दाने निकलने पर उसे गांव के डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान हालत बिगड़ी और जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

👉 इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं —

झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम कब लगेगी?

स्वास्थ्य विभाग कब जागेगा?

गरीबों की जान की कीमत कब समझी जाएगी?

📢 पूरी जानकारी और पीड़ित परिजन की बाइट के लिए वीडियो देखें।
👇 अपनी राय कमेंट में जरूर दें और इस वीडियो को शेयर करें, ताकि प्रशासन तक आवाज पहुंचे।

#bulandshahrnews #JhollachhapDoctor #medicalnegligence #upnews #healthdepartment #girldeathstatus #BreakingNewsHindi #AkhbarLive #VanhsikaDeathCase #stvnews

Translate »
Need Help?